RAIPUR. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बीच छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का बड़ा बयान सामने आया है। भगत ने कांग्रेस सांसद को पंडित राहुल गांधी जैसे शब्द से संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी धार्मिक मान्यता रखने वाले परिवार से हैं। उनका पूरा परिवार पूजा-पाठ में विश्वास रखता है और भगवान के प्रति अगाध श्रद्धा भी है। पदयात्रा के दौरान मंदिर,मठ व शिवालयों में मत्था टेक रहे हैं। भक्तिभाव से पूजा-अर्चना कर रहे हैं। भगवान के प्रति आस्था और उनकी पूजा में कहीं कोई खोट नहीं है।
मंत्री ने राहुल गांधी को पंडित शब्द से किया संबोधित
मीडिया से चर्चा के दौरान मंत्री से जब पूछा गया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का हिन्दुत्व के प्रति झुकाव बढ़ता जा रहा है। इसके पीछे राजनीति कारण तो नहीं है। मंत्री ने तत्काल राहुल गांधी को पंडित जैसे शब्द से संबोधित करते हुए जवाब दिया। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी और उनका पूरा परिवार प्रारंभ से ही पूजा-पाठ में विश्वास रखता है। इसे राजनीतिक नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए।
ईडी की कार्रवाई और राज्य शासन के एक अधिकारियों की गिरफ्तरी के सवाल पर मंत्री भगत ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। प्रवर्तन निदेशालय की पूरी कार्रवाई केंद्र सरकार के इशारे पर हो रही है। यह लोकतंत्र के लिए खतरा है। ऐसा नहीं होना चाहिए। बदले की भावना से काम किया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें...
भानुप्रतापपुर उपचुनाव पर बोले-राज को राज रहने दो
भानुप्रतापपुर उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार ब्रह्मानंद के मामले में बीते दिनों राज खोलने के उनके बयान को लेकर भी सवाल किया गया। इस पर उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि राज को राज ही रहने दो नहीं तो पर्दा उठ जाएगा। अभी समय नहीं आया है। समय आने पर इसका पर्दाफाश कर दिया जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भानुप्रतापपुर में उम्मीदवारी चयन से बीजेपी का चेहरा सामने आ गया है। कथनी और करनी में अंतर भी साफ दिखाई दे रहा है। बीजेपी और उसके उम्मीदवार पर हमला बोलते हुए कहा कि जो अपराधी होता है, उसकी आवाज ऊंची होती है। सच को दबाने को कोशिश करता है। सच्चाई तो यही है कि भीतर से वह बहुत डरा होता है। ऐसा ही कुछ भानुप्रतापपुर में बीजेपी की ओर से हो रहा है।